1. पुस्तकालय में प्रत्येक विषय की पर्याप्त संख्या में पुस्तकें संग्रहित हैं । विद्यार्थियों से आशा की जाती है कि उनका अधिकाधिक उपयोग करें । मेधावी एवं जिज्ञासु छात्रों के लिए पुस्तकालय में बैठकर भी अध्ययन करने की सुविधा है ।
2. पुस्तकालय की किसी भी पुस्तक, हस्तलिखित प्रति, सामयिक पत्र पत्रिकाओं पर किसी प्रकार का चिन्ह लगाना, कुछ लिखना, फाड़ना या किसी प्रकार की क्षति पहुँचाना अर्थदण्डनीय होगा।
3. पुस्तकालय में प्रत्येक विद्यार्थी को शान्ति एवं अनुशासित वातावरण बनाये रखना अनिवार्य होगा। जिससे अध्ययन या अन्य कार्यो में किसी प्रकार का व्यवधान न हो ।