Sports

Sports teaches you character, it teaches you to play by the rules, it teaches you to know what it feels like to win and lose-it teaches you about life.

महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद के तत्वाधान में छात्र/छात्राओं को विभिन्न खेल-कूद की सुविधा प्रदान की जाती है। इस दिशा में खिलाड़ियों को यथोचित प्रोत्साहन दिया जाता है । अंतर महाविद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेने के साथ ही कुछ छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय दलों का प्रतिनिधित्व किया जाना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है । शुल्क मुक्ति एवम् अन्य सुविधाओं का निर्धारण करते समय खेल-कूद में दक्षता प्राप्त छात्र/छात्राओं को वरीयता देने का भी प्रावधान है । महाविद्यालय का कोई विद्यार्थी किसी बाहरी टीम में बिना सचिव की अनुमति से खेलता है तो उसके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी । महाविद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह प्राचार्य के द्वारा निर्धारित तिथि पर सम्पन्न होता है ।

Courses

RLPGC offers the most trending courses to prepare students for the industry.