Manager's Desk

प्रबन्धक की कलम से

श्री बैजनाथ यादव

प्रबन्धक
(चाटर्ड इंजि० सिविल)

स्वास्ति पन्था मनुचरेम सूर्याचन्द्र मसाविक।
पुनर्ददतादवाध्नता जानतां सम् गमेमहि।।
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुःख भाग भवेत।।

नगरों की आधुनिक चकाचौंध से सुदूर अंचल में स्थापित राम लगन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जमालमिर्जापुर, घोसी जनपद-मऊ गोरखपुर वाराणसी राजमार्ग संख्या 29 पर घोसी के निकट अवस्थित है । भारत वर्ष गाँवों का देश है परन्तु अविकसित गाँव की सम्पदा एवं शिक्षा विहीन गाँव जनमानस कर सही प्रतिनिधित्व नहीं कर पाते है । वर्तमान शताब्दी को ज्ञान शताब्दी के रूप में स्थापित किया जा रहा है । ज्ञान समाज के निर्माण के लिए आवश्यक है । अधिक से अधिक छात्र उच्च शिक्षा से लाभान्वित हो । एक अरब से अधिक जनसँख्या वाले इस देश में केवल परम्परागत शिक्षा प्रणाली द्वारा उच्च शिक्षा का विस्तार एक जटिल समस्या है ।

 महाविद्यालय शिक्षा प्रणाली के माध्यम से शिक्षार्थियों को गुणवत्तापरक समयानुकल एवं राष्ट्र की आकांक्षाओं के अनुरूप शिक्षा प्रदान कर रहा है । महाविद्यालय में स्नातक (कला एवं विज्ञान संकाय) स्नातकोत्तर, बी०एड० तथा उत्तर प्रदेश राजर्षि टन्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के पाठ्यक्रम संचालित है ।

रामलगन स्नातकोत्तर महाविद्यालय अपनी स्थापना के उपरान्त निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है । अपने स्थापना के उद्देश्यों को प्राप्त करने में महाविद्यालय सफल रहा है तथा इस दिशा में अनवरत रूप से प्रयासरत है।

आशा है कि महाविद्यालय निकट भविष्य में क्षेत्र के अभिभावकों एवं छात्रों के सहयोग से अपने क्रिया-कलापों एवं योजनाओं का चतुर्मुखी विकास करने में सफल होगा तथा महाविद्यालय की उच्च शिक्षा / व्यवसाय परक शिक्षा सम्बन्धित आवश्यकताओं को पूर्ण कर सकेगा ।

"अंधियारे को क्यों धिक्कारें अच्छा है एक दीप जलायें।"
धन्यवाद                   

Courses

RLPGC offers the most trending courses to prepare students for the industry.